DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Realme X2 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत व सेल

नई दिल्ली: रियलमी ने अपने Realme X2 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नया वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ उतारा गया है। कंपनी ने फिलहाल नए वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस फोन को 21 जुलाई रात 8 बजे सेल में पेश किया जाएगा। ग्राहक रियलमी की वेबसाइट Realme.com से खरीद सकते हैं। पिछले साल यानी साल 2019 में लॉन्चिंग के दौरान रियलमी एक्स2 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट में उतारा था और इनकी कीमत क्रमश- 16,999 रुपये, 18,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गयी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नए वेरिएंट को 21, 999 रुपये के करीब बेचा जाएगा।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।

30 जुलाई को POCO M2 Pro की अगली सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

Realme X2 का कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OzKcUg
via source Ipatrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ