DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

15,000 से कम कीमत में Coolpad X10 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Coolpad ने अपनाा 5G स्मार्टफोन Coolpad X10 चीन में लॉन्च कर दिया है। Coolpad X10 5G को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला 4GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल है और इसकी कीमत 1,388 yan ( करीब 14,953 रुपये ) है। वहीं टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 1,588 yuan ( करीब 17,000 रुपये ) है। स्मार्टफोन चीनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और इसकी सेल 20 20 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल ग्लोबल बाजार में फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।

Coolpad X10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Coolpad X10 5G में 6.5 इंच का एचडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें UNISOC T7510 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो SA/NSA ड्यूल बैंड 5G नेटवर्क मोड सपोर्ट के साथ है। इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल है।

6,499 रुपये वाले Honor 9S की सेल आज दोपहर 12 बजे, जानें ऑफर्स

Coolpad X10 5G का कैमरा, बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Coolpad X10 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 21 मेगापिक्सल का, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का एआई लेंस कैमरा मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4600mAh की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2E2CzUB
via source Ipatrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ