DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट में कहा- अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई; 7 दिन पहले संक्रमित हुए थे शाह

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह दावा दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने रविवार दोपहर एक ट्वीट में किया। शाह का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि, अस्पताल की तरफ से अब तक शाह की टेस्ट रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

शाह ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने को कहा था
पिछले हफ्ते जब शाह की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तब उन्होंने कहा था- मेरी तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हों, वह भी अपना टेस्ट करा लें। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि एक दिन पहले ही उन्होंने शाह से मुलाकात की थी। डॉक्टरों ने सुप्रियो को टेस्ट करवाने और क्वारैंटाइन में जाने की सलाह दी थी।

राहुल गांधी ने भी किया था ट्वीट
शाह जब पॉजिटिव पाए गए थे और अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल ने एक ट्वीट में लिखा था- प्रार्थना करता हूं कि अमित शाह जल्द स्वस्थ हों।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 7 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। (फाइल)
Source http://bhaskar.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ