DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

गुंजन सक्सेना की कोर्समेट ने कहा फिल्म में दिखाए गलत तथ्य, मैं थी पहली महिला पायलट

बालीवुड अभिनेत्री जहान्वी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल शुरू से ही विवादों में घिरी नजर आ रही है। इस मामले में अब रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन ने फिल्मों में दिखाए गए तथ्यों को गलत बताते हुए कई सवाल उठाए हैं ।उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एयरपोर्ट से एकेडमी और हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल में उन्होंने गुंजन के साथ ही ट्रेनिंग की थी

उन्होंने लिखा, "हम दोनों की ही पोस्टिंग 1996 में उधमपुर में हुई थी। लेकिन फिल्म में दिखाया गया कि यूनिट में वह इकलौती लेडी पायलट थी। क्योंकि हम दोनों हेलीकॉप्टर यूनिट में पोस्ट होने वाली पहली महिला पायलट थी। इसलिए हमें इस पुरुष प्रधान उड़ान क्षेत्र में हमारी स्वीकृति के बारे में संदेह था। कुछ सहकर्मियों से हमें वैसा ही बर्ताव देखने को मिला था। जिसकी हम पहले से उम्मीद कर रहे थे। हालांकि वहां पर पर्याप्त कर्मचारी थे जो हमें सपोर्ट कर रहे थे उन्होंने बताया फिल्म में दिखाया गया है कि कारगिल ऑपरेशन में गुंजन सक्सेना इकलौती महिला पायलट थी जो कि गलत है। हम दोनों की साथ में उधमपुर पोस्टिंग हुई थी और जब कारगिल कॉन्फ्लिक्ट शुरू हुआ तो उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट मैं थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34bOGJU
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ