DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पायल घोष ने वंचितों को स्वंतत्रता दिवस मनाने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, झंडे दिए

अभिनेत्री पायल घोष ( payal ghosh ) ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के बीच वंचितों को सैनिटाइजर और मास्क ( sanitizers masks flags ) की बांटा। पायल ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए उन्हें राष्ट्रध्वज भी भेंट किए। पायल ने कहा, यह 74वां स्वतंत्रता दिवस है और हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। हजारों ने अपना जीवन कुर्बान किया है। आइए उनके लिए बस प्रार्थना करते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास अभी भी मास्क और सैनिटाइटर नहीं हैं। वायरस के नियंत्रित होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। मास्क और सैनिटाइटर जान बचा सकते हैं, इसलिए राष्ट्रध्वज के साथ-साथ इन्हें भी देने के बारे में सोचा। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे आगे आएं और इस समय के दौरान एक-दूसरे की मदद करें।

पायल को ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की बॉलीवुड कॉमेडी, पटेल की पंजाबी शादी में उनके रोल के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने मानसून सीजन के दौरान लोगों के उदास और चिंतित रहने पर बात की थी। पायल सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर को लेकर प्रशिक्षित हैं। पायल कहती हैं, 'बहुत सारे लोग मानसून के दौरान खुद को उदास और यहां तक कि चिंतित महसूस करते हैं। यह सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर का संस्करण है। काले बादल और कम धूप मूड को प्रभावित करती है और इस दौरान एक व्यक्ति उदास और खुद को अकेला महसूस कर सकता है।' उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गरज और बिजली लोगों को “चिंतित होने और पैनिक अटैक के लिए ट्रिगर कर सकती है।'

इसे लेकर पायल ने स्वस्थ जीवनशैली और ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा, 'इन सभी मामलों में हम लोगों को ध्यान करने और जिन कामों को करने से खुशी मिले उन्हें करना चाहिए। हम उन्हें सुंदर हरियाली, फूल, सूरज निकलते ही आसमान में इंद्रधनुष की तलाश करने को कहते हैं। ताजी, साफ और धुली सड़कों और इमारतों के आसपास या बच्चों को खेलते हुए देखकर अच्छा महसूस किया जा सकता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33YeGIJ
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ