DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

iQOO 5 और iQOO 5 Pro लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। iQOO ने चीन में आज iQOO5 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें iQOO 5 और iQOO 5 Pro शामिल है। इन दोनों फोन की बुकिंग शुरु हो चुकी है और सेल के लिए 24 अगस्त को पेश किया जाएगा। iQ005 को Star Trace और Hao Ying कलर में खरीद सकेंगे। वहीं iQ005 Pro को Track Version और Legendary कलर में बेचा जाएगा।

iQOO5 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 3,998 Yuan (43,129 रुपए), 12GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 4,298 Yuan (46,349 रुपए) और सबसे टॉप मॉडल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 4,598 Yuan (49,568 रुपए) रखी गयी है। वहीं iQOO5 Pro का बेस वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 4,998 Yuan (53,911 रुपए) है। टॉप मॉडल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 5,498 Yuan (59,302 रुपए) रखी गयी है।

Realme C15, Galaxy M51 और Nokia 5.3 होगा इस महीने लॉन्च, जानें फीचर्स

iQOO 5 Series के दोनों स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली एमोलेड डिस्पले के साथ आएंगे। iQOO5 का डिस्प्ले फ्लैट और iQOO5 Pro का कर्व्ड डिस्प्ले है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दोनों फोन में स्पीड के लिए Snapdragon 865 का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए iQOO5 में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वही iQOO5 Pro में 4000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ है।

फोटोग्राफी के लिए iQOO5 और iQOO5 Pro के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3atMUFc
via source Ipatrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ