DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

जबरदस्त फीचर्स के साथ RedmiBook Air 13 लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में नया गेमिंग लैपटॉप RedmiBook Air 13 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप को दो वेरिएंट के साथ उतारा गया है। RedmiBook Air 13 के 8GB रैम व 512GB SSD की कीमत 4,699 चीनी युआन (करीब 50,600 रुपये) और 16GB रैम व 512GB SSD वेरिएंट को 5,199 चीनी युआन (करीब 56,000 रुपये) में पेश किया है। इस लैपटॉप को केवल सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इसकी बिक्री 17 अगस्त 2020 से शुरू होगी।

RedmiBook Air 13 के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,560x1,600 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन का Intel Core i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसके अलावा इसमें बेहतर एयरफ्लो के लिए डुअल एग्जॉस्ट का सपोर्ट और ये लेटेस्ट Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

15,000 से कम कीमत में Coolpad X10 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स

RedmiBook Air 13 बैटरी

इस लैपटॉप में पावर के लिए 41वॉट की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 8 घंटे तक काम करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 हेडफोन जैक और दो यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसका पूरा वजन 1.05 किलोग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kJHASN
via source Ipatrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ