DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बहन श्वेता ने बताया-सुशांत के नाम पर 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए, अंकिता ने भी शेयर की तस्वीर

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि हैशटैग प्लांट4 एसएसआर के हिस्से के तौर पर दुनियाभर में एक लाख से अधिक पौधे लगाए गए। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोगों को पौधरोपण करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'दुनियाभर में 1 लाख से अधिक पौधे रोपे गए। इसे सफल बनाने के लिए हैशटैग प्लांट्स4 एसएसआर का शुक्रिया।' श्वेता ने शनिवार को दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों को अभियान के बारे में याद दिलाया था। उन्होंने ट्वीट किया, 'और हमारे कल के अभियान हैशटैग प्लांट4 एसएसआर को न भूलें। हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप लोगों को पौधे लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती। अपने स्टार के सपनों को पूरा करके उन्हें याद करने का एक अद्भुत व बेहतरीन रचनात्मक तरीका।

बहन श्वेता ने बताया-सुशांत के नाम पर 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए, अंकिता ने भी शेयर की तस्वीर

वहीं सुशांत सिंह की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी दिवंगत अभिनेता की याद में पौधरोपण किया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वह अपने डॉगी के साथ गमलों में पौधे लगाती नजर आईं। पोस्ट के कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'हैची और मम्मा। हर काम में मेरा साथी, पेड़-पौधे लगा रहे हैं। सुशांत के सपने को पूरा कर यह उसे याद करने का हमारा तरीका है। वहीं सुशांत की मौत के तीन महीने होने पर अंकिता ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा,'वक्त कितना जल्द बीत जाता है। जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है, लेकिन अपने प्रियजनों की कुछ यादें कभी भी नहीं भूलतीं। सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में और विचारों में रहोगे।' ट्वीट में उन्होंने हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत इज ग्लोबल डिमांड और हैशटैग इट आलरेडी थ्री मंथ टूडे का प्रयोग किया। दिवंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है। मुख्य आरोपी और सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक फिलहाल मामले में जांच के दौरान गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मौत की जांच सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3keYQ1d
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ