DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

डुअल सेल्फी कैमरे वाले Oppo F17 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, 7 सितंबर को पहली सेल

टेक खबरें नई दिल्ली। चीनी की मोबाइल कंपनी ओप्पो ने भारत में Oppo F17 सीरीज स्मार्टफोन के तहत दो हैंडसेट पेश किए हैं। इसमें Oppo F17 और Oppo F17 Pro स्मार्टफोन शामिल है। Oppo F17 इस साल यानी 2020 का सबसे पतला स्मार्टफोन है। Oppo F17 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज शामिल है और इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन मैजिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैटेलिक वाइट में खरीद सकेंगे। इस फोन की बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। फिलहाल फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वहीं, ओप्पो F17 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज शामिल है। इस ग्राहक नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज कलर में खरीद सकेंगे।

Oppo F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन ओप्पो F17 प्रो में 6.43 इंच का एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल का व दूसरा डेप्थ सेंसर का कैमरा दिया गया है।

Oppo F17 के फीचर्स

ओप्पो एफ17 में 6.44 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस कैमरे मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 टेक खबरें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ