DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

US प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडेन अगले हफ्ते सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवाएंगे; जर्मनी में एक दिन में 954 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.45 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। यहां कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। इसी डर को दूर करने के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अगले हफ्ते वैक्सीनेशन कराएंगे। जर्मनी में संक्रमण से मौतों का सिलसिला अचानक तेज हो गया है।

अमेरिका और प्रेसिडेंट इलेक्ट पर दो अहम अपडेट
पहला- 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों की संख्या काफी कम रहेगी। आमतौर पर इस समारोह के लिए करीब 2 लाख टिकट बेचे जाते हैं। लेकिन, इस बार कोरोना की वजह से सिर्फ एक हजार टिकट ही बेचे जाएंगे। इनके अलावा सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के 535 सदस्य होंगे। विस्तार से जानकारी जल्द दी जाएगी।

दूसरा- प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अगले हफ्ते सार्वजनिक रूप से वैक्सीनेशन कराएंगे। वर्तमान में उप राष्ट्रपति माइक पेंस पत्नी करेन के साथ शुक्रवार को वैक्सीनेशन कराएंगे। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने खुद माना है कि देश के इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और ट्रम्प की कोरोना टास्क फोर्स के एक्सपर्ट डॉक्टर एंथोनी फौसी ने उन्हें जल्द वैक्सीन लगवाने को कहा है।

जर्मनी में वैक्सीन से पहले हालात बिगड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मन सरकार और यहां का हेल्थ रेग्युलेटर 27 दिसंबर को वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं। सबसे पहले यह केयर होम्स में रह रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी। इसके बाद बाकी लोगों का नंबर आएगा। जर्मनी बायोएनटेक और फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी देने जा रहा है।

वैक्सीनेशन के पहले जर्मनी में हालात बिगड़ रहे हैं। यहां बुधवार को एक दिन में 952 लोगों की मौत हुई। दुकानें, स्कूल और तमाम गैर जरूरी संस्थान बंद कर दिए गए हैं। जर्मनी में 11 दिन से हर दिन औसतन 400 लोगों की मौत हो रही है। दूसरी तरफ, फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन से हालात बहुत हद तक काबू कर लिए हैं।

नेतन्याहू भी वैक्सीनेशन कराएंगे
इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू इसी हफ्ते वैक्सीनेशन कराएंगे। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते नेतन्याहू फाइजर की वैक्सीन सार्वजनिक रूप से लगवाएंगे। हालांकि, सरकार ने यह साफ नहीं किया है कि देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरे तौर पर कब शुरू होगा।

कोरोना की होम टेस्ट किट उपलब्ध
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना की होम टेस्ट किट तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। यह किट एल्यूमे कंपनी ने तैयार की है। खास बात यह है कि अमेरिकी सरकार ने इसको अपने देश में इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है। अमेरिका में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक बयान में कहा- इस टेस्ट किट से 20 मिनट में कोविड-19 का टेस्ट रिजल्ट आ जाएगा। इस टेस्ट किट में नाक से स्वाब लेकर टेस्ट किया जाता है। इसके लिए स्मार्टफोन ऐप की जरूरत होगी क्योंकि इस्तेमाल का तरीका इसी ऐप में दिया गया है। यूजर को कुछ जानकारियां देनी होंगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 17,392,618 314,577 10,170,735
भारत 9,951,072 144,487 9,455,793
ब्राजील 7,042,695 183,822 6,132,683
रूस 2,734,454 48,564 2,176,100
फ्रांस 2,409,062 59,361 180,311
तुर्की 1,928,165 17,121 1,691,113
ब्रिटेन 1,888,116 64,908 N/A
इटली 1,870,576 65,857 1,137,416
स्पेन 1,771,488 48,401 N/A
अर्जेंटीना 1,510,203 41,204 1,344,300

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए। बाइडेन के मुताबिक, उन्हें देश के इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथोनी फौसी ने जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।
Source http://bhaskar.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ