DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अगर फोन की टचस्क्रीन काम नहीं कर रही तो आजमाएं ये टिप्स

कई बार आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन अचानक काम करना बंद कर देती है। आपको आश्चर्य होता है कि यह टूटी भी नहीं है और इस पर पानी भी नहीं लगा है, ऐसे में टचस्क्रीन अच्छी तरह काम क्यों नहीं कर रही। टचस्क्रीन ठीक से काम न करे तो ये तरीके अपनाए जा सकते हैं-

WhatsApp पर इस तरह वायरल होती हैं अफवाहें, क्या आप भी करते हैं ये हरकतें

हनीमून ट्रिप की फोटोज को ऐसे बनाएं यादगार

फोन को रिबूट करें
सबसे पहला तरीका यह है कि फोन को बंद कर फिर से शुरू यानी रिबूट करें। आप इसे स्विच ऑफ कर स्टार्ट भी कर सकते हैं। यदि सॉफ्टवेयर या किसी ऐप की वजह से टचस्क्रीन में परेशानी है तो वह रिबूट करने पर दूर हो जाएगी। यदि संभव हो तो आप एक बार फोन को सेफ मोड में रिबूट करें।

स्क्रीन प्रोटेक्टर हटाएं
यदि टचस्क्रीन रिबूट करने पर भी काम नहीं कर रही है तो आप फोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटाकर चेक करें। कई बार प्रोटेक्टर के स्क्रेच और रिंकल्स की वजह से भी एयर गैप बन जाते हैं।

स्क्रीन की लेटेंसी बढ़ाएं
कुछ थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप अपने फोन की टचस्क्रीन की लेटेंसी बढ़ा सकते हैं। टचस्क्रीन रिपेयर नाम का एंड्रॉयड एप्प आपकी इस मामले में मदद कर सकता है। इस ऐप का लिंक है- http://bit.ly/techguru89

वॉयस और फेशियल एक्सेस
यदि टचस्क्रीन काम नहीं कर रही है और आप अपने फोन को हैंडल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके साथ एक्सटर्नल कीबोर्ड और माउस भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐप भी हैं हो आपके वॉयस एक्सेस और फेशियल एक्सप्रेशन के हिसाब से काम करते हैं। दो ऐप वॉयस एक्सेस और फेशियल माउस के लिंक हैं-
http://bit.ly/techguru90
http://bit.ly/techguru91



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pfOi4E
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ