DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

किसान आंदोलन में स्टार्स के शामिल होने पर बोले Daler Mehndi, सपोर्ट करना अच्छी बात, लेकिन...

मुंबई। केंद्र सरकार के किसान बिलों के विरोध में किसान आंदोलन ( Farmer Agitation ) जारी है। दिल्ली बाॅर्डर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ राजनीतिक दलों सहित फिल्म कलाकार और सिंगर्स भी दिखाई दे रहे हैं। कुछ लगातार आंदोलन को प्रभावी बनाने में जुटे हैं, तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। इनमें गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हिमांशी खुराना, गुल पनाग व अन्य स्टार्स शामिल हैं। अब सिंगर दलेर मेहंदी ( Daler Mehndi ) ने किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे सेलेब्स को लेकर बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : इस फिल्मकार को भा गई थी नरेन्द्र चंचल की आवाज, पहले गाने से ही मचा दी थी बाॅलीवुड में धूम

’सेलेब्स की दखलंदाजी की कोई जरुरत नहीं’
गायक दलेर मेहंदी का कहना है कि विरोध करना अच्छा होता है, लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का हल केवल नेताओं द्वारा किया जा सकता है। इसमें सेलेब्स की दखलंदाजी की कोई जरुरत नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या विरोध में लोकप्रिय चेहरे सामाजिक कारण की मदद करते हैं, इसका जवाब देते हुए मेहंदी ने आईएएनएस को बताया, ’किसी की आवाज उठाना महत्वपूर्ण है और कई ऐसा करते हैं। यह अच्छी बात है, लेकिन यह मदद करने वाला नहीं है। इसका एकमात्र समाधान किसान नेताओं और नेताओं के पास हैं। वे अपना काम कर रहे हैं। वे सरकार से बैठक कर रहे हैं।’

बताया आंदोलन में नहीं जाने का कारण
उन्होंने कहा, ’वे गाना या मनोरंजन नहीं कर रहे हैं। वे अपना काम कर रहे हैं। वे हल निकालकर ही दम लेंगे।’ मेहंदी ने विरोध का हिस्सा नहीं बनने के लिए अपने कारण साझा किए। उन्होंने कहा,’मेरा विरोध प्रदर्शन में न जाने का एकमात्र कारण है कि मैंने अपना सब कुछ ’इश्क नचवे’ साॅन्ग को दिया है, क्योंकि ये कोरोना वायरस पर आधारित है।'

यह भी पढ़ें : मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा की पहली तस्वीरें, खुले बाल और चेहरे पर खुशी, वायरल हुईं फोटोज

किसान और सरकार निकाले समाधान

मेहंदी अब समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि किसान और सरकार इसका समाधान निकालें। मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई किसान तीन केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/399lwx7
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ