DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

मशहूर राइटर Chetan Bhagat ने बजट 2021 की जमकर की तारीफ, भारतीय अर्थव्यवस्था में उछाल आने की कही बात

नई दिल्ली। आज सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने देश का केंद्रीय बजट 2021-22 ( Budget 2021 ) संसद में पेश किया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि कोरोनावायरस के बाद से देश की अर्थव्यस्था उबर रही है। वहीं इस साल का बजट आपदा में अवसर ढूंढने वाला है। बजट की खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा ध्यान महामारी की कोरोना वैक्सीन और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। वहीं सुबह से देश की जनता की नज़रें भी बजट पर टिकीं हुई हैं। इस बीच मशहूर राइटर चेतन भगत का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने बजट 2021 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

चेतन भगत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि "आज का बजट सुधार की बढ़ता हुआ है। यह एक ऐसा बजट है जो उत्पादक क्षेत्रों में खर्च को बढ़ाता है। वहीं एक ऐसा बजट जो टैक्स को कम करने की कोशिश करता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो महामारी के बीच यह एक अच्छा बजट तैयार किया गया है। इस बजट के जरिए साल 2021 की भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। अतं में चेतन भगत ने बजट की तारीफ करते हुए बजट को बहुत अच्छा बताया।" चेतन भगत के ट्वीट को पढ़ आम जनता भी कमेंट कर अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Budget 2021

बजट 2021 पर एक नज़र डालें तो इस बार सरकार की ओर से हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। जहां पहले हेल्थ सेक्टर का बजट 94000 करोड़ था। वहीं इस साल इसे बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया है। वहीं महामारी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने 35, 000 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव टीकाकरण के लिए रखा है। इस बजट में रोड और हाइवेज को लेकर कई प्रकार की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं। वहीं टैक्स को लेकर इस बार सरकार ने बुजुर्गों को एक खास तोहफा दिया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति 75 साल से ऊपर का है और जिनकी सैलरी बस पेंशन या ब्याज से होती है, उन्हें अब टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39AYVJU
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ