DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Kangana Ranaut ने रोहित शर्मा को बताया 'धोबी का कुत्ता', ट्विटर ने एक्ट्रेस के खिलाफ लिया सख्त एक्शन

नई दिल्ली: देश में चल रहे किसान आंदोलन पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस आंदोलन की आग अब दुनियाभर में फैल चुकी है। हाल ही में अमेरिकन सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने #farmersprotest हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। उनके इस ट्वीट के बाद कई विदेशी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन के सपोर्ट में अपनी बात कही। इस पर सरकार की कड़ी प्रतक्रिया आई। जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने सरकार को सपोर्ट करते हुए अपनी बात कही।

नोरा फतेही का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज, बोलीं- जिस दिन आदत बनेंगे, उसी दिन ही छोड़ देंगे

रोहित ने किया सरकार का समर्थन

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'जब भी हम सब साथ खड़े रहे हैं भारत हमेशा ताकतवर रहा है और एक उपाय निकालना इस समय जरूरत बन गया है। हमारे देश की भलाई में हमारे किसान एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर जल्द ही उपाय निकालेंगे। #IndiaTogether।'

kangana_ranaut_rohit_sharma.jpg

रोहित पर भड़कीं कंगना

रोहित के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत भड़क उठीं। उन्होंने क्रिकेटर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। कंगना ने रोहित के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें धोबी का कुत्ता बताया। कंगना ने लिखा, 'ये सारे क्रिकेटर्स का हाल धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का वाला क्यों हो गया है। किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे जो उनके ही भले के लिए है। ये लोग आतंकवादी हैं जो बवाल मचा रहे हैं। ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है?' कंगना के इस ट्वीट पर फैंस भड़क उठे।

किसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, 'धाकड़ गर्ल' ने एक्ट्रेस को कहा- 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच'

ट्विटर ने लिया एक्शन

हालांकि जल्द ही कंगना का यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। ट्विटर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कुछ ट्वीट्स 'न‍ियमों का उल्‍लंघन' बताते हुए डिलीट कर दिए। एक्ट्रेस के ट्वीट को नफरत फैलाने वाला बताया गया। किसान आंदोलन पर किए गए कंगना के दो ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत के बयानों के कारण ट्विटर उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MrMKGS
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ