DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पीएम मोदी ने विदेशों में चाय को बदनाम करने की कही बात, तो Prakash Raj ने ट्वीट कर कहा- 'हमेशा बस चाय पर चर्चा'

नई दिल्ली। 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) असम पहुंचे थे। जहां उन्होंने असम के सोनितपुर जिले के ढेकिआजुली में स्थिति दो मेडिकल विद्यालयों का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और खास तौर पर भारतीय चाय की छवि खराब करने की साचिश रचने की बात कही। पीएम मोदी द्वारा दिए गए इस बयान की काफी चर्चा हुई। वहीं अब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ( Prakash Raj ) का रिएक्शन सामने आया है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए Mukesh Khanna ने दिया दान, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

प्रकाश राज अक्सर सोशल मीडिया पर सामजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई देते हैं। वह अक्सर बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात कहते हैं। हाल ही में किसान आंदोलन पर ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को भी उन्होंने सपोर्ट किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह भी किसानों के समर्थन में यूं ही खड़ें रहेंगें। आपको बता दें प्रकाश फिल्म 'दंबग' ( Dabanng ), हीरोपंति ( Heropanti ), और सिंघम ( Singham ) में विलने के किरदार में दिखाई दे चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O8naqE
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ