DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

नेपाली युवक ने सर्जरी के लिए मांगी मदद, सोनू सूद बोले- हिंदुस्तान से अपने देश बिना लाठी के दौड़ते हुए जाओगे

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोविड महामारी के बाद से ही जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन में उन्होंने हजारों लोगों को बस, ट्रेन और प्लेन के जरिए उनके घर भेजा। लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी उन्होंने अपने नेक काम को जारी रखा। वह हर जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोग उनतक पहुंचते हैं और मदद की गुहार लगाते हैं। हाल ही में नेपाली युवक ने सोनू से मदद मांगी।

Amitabh Bachchan आंख की सर्जरी करवाने के बाद बोले- दृष्टि हीन हूं पर दिशा हीन नहीं...

सोनू ने भी बिना देर किए नेपाली युवक को मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव। दरअसल, नेपाली युवक पिछले दस साल से Ankylosing Spondylitis नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। इसके कारण वह ठीक से न ही चल पाता है और न ही बैठ पाता है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उसे सर्जरी की सलाह दी है लेकिन वह इसे कराने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उसने सोनू सूद से मदद मांगी है। युवक ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह लाठी के सहारे चल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uRbsla
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ