DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कृष्णा अभिषेक को आई मामा गोविंदा की याद, सालों पुरानी तस्वीर की शेयर

नई दिल्ली। एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहते हैं और आए दिन उनके साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच मनमुटाव चल रहा है। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये विवाद आया था। लेकिन अब कृष्णा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या गोविंदा के साथ उनका रिश्ता वापस से ठीक हो चुका है?

मामा के लिए लिखा खास मैसेज
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जो सालों पुरानी है। इस फोटो में गोविंदा, कृष्णा और उनकी बहन आरती सिंह के साथ कई और भी लोग हैं। इस फोटो के साथ कृष्णा ने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस तरह से हम ची ची मामा के साथ पार्टी किया करते थे। वह हम सभी को लंच और डिनर के लिए फाइव स्टार होटल लेकर जाते थे और हम सब हमेशा खूब मस्ती करते थे। कोने में आरती है जो क्यूट चोर की तरह लग रही है। वहीं मैं ग्रीन टी-शर्ट में पागलों की तरह पोज दे रहा हूं। मैं बिल्कुल नहीं बदला हूं।'

krushna_abhishek_govinda_1.jpg

फैंस ने किए कमेंट
कृष्णा द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर अब तक लगभग 50 हजार लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनके परिवार की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने कमेंट कर हाहाहा लिखा। आरती सिंह लिखती हैं- 'मैं चोर टाइप हूं और तुम चितचोर की तरह लग रहे हो।'

गोविंदा के सामने नहीं किया परफॉर्म
बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद उस वक्त सामने आया था जब द कपिल शर्मा शो में जब गोविंदा आने वाले थे तो कृष्णा ने उस वक्त परफॉर्म करने से मना कर दिया था। जिसके बाद कृष्णा ने बताया था कि कुछ साल पहले जब गोविंदा मामा के साथ सुनीता मामी शो में आई थीं तो वो नहीं चाहती थीं कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं। इसलिए मैंने इस बार भी परफॉर्म से मना कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vM7Fpx
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ