DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अफगानिस्तान में खौफ का दृश्य देख बॉलीवुड सेलेब्स का दहला दिल, कंगना से लेकर अनुष्का ने जातई चिंता

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद हर कोई स्तब्ध हैं। वहीं काबुल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह दिल तोडने वाली हैं। कहीं एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ देखी जा रही है तो वही प्लेन से गिरते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी कमर्शियल फ्लाइट को निलंबित कर दिया गया है सिर्फ सैन्य विमानों को संचालन की अनुमति है। वही इन विमानों से भी दिल दहलाने वाले दर्शय सामने आ रहे हैं। काबुल में पैदा हुई स्थिति को देख हर कोई सक्ते में है। अफगानिस्तान को लेकर हर किसी को चिंता सता रही है। बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति पर अपनी चिंता प्रकट की है। किसी को वहां महिला और आबादी को लेकर चिंता हो रही है तो कोई वहां की स्थिति में सुधार आ जाए उसके लिए प्रार्थना कर रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आईजी स्टोरी पर एक नोट साझा किया है। पहली तस्वीर में, कांगना ने एक पोस्ट को साझा किया और लिखा, "आज हम चुपचाप देखते हैं कल हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है..." उन्होंने सीएए का प्रस्ताव करने और "उम्मीद देने" के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए एक लंबा नोट लिखा। सभी जातियों के लिए लिखा कि, "काश हम पूरे अफगानिस्तान को बचा पाते लेकिन दान घर से शुरू होता है, हम वहां सभी अल्पसंख्यकों को बचाने जा रहे हैं और किसी दिन हम दुनिया को भी बचाएंगे ... अफगानिस्तान के लिए प्रार्थना करते हुए"

kangana.jpg

बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे ज्यादा हाईलाइट होने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वे लिखती है कि जहां पूरी दुनिया की औरतें समान वेतन के लिए लड़ रही हैं। वहीं अफगानिस्तान की महिलाओं को बेचा जा रहा है। या ये कह सकते हैं कि यह खुद एक वेतन बन गई है। वहां औरतें और माइनॉरिटी की स्थिति को देखकर दिल टूट रहा है। मैं ग्लोबल लीडर से अपील करती हूं कि सब एकजुट होकर अफगानिस्तान के खिलाफ आवाज उठाएं। औरतें भी भी इंसान है।

rhea.jpg

वहीं सोनू सूद ने भी ट्विटर का सहारा लिया और युद्धग्रस्त राष्ट्र के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इमोटिकॉन प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया, "अफगानिस्तान मजबूत रहें, पूरी दुनिया आपके लिए प्रार्थना कर रही है"।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UmpT3c
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ