DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंग नहर में बहे 7 युवक, एनडीआरएफ जवानों ने बचाई जान

तेजेश चौहान, गाजियाबादगाजियाबाद के थाना मुरादनगर में छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली गंग नहर पर रविवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नहर में बहे 7 लोगों को एनडीआरएफ ने बचा लिया। ये सातोंअलग-अलग घटनाओं में बहे थे। एनडीआरएफ का अभियान रात 10 बजे तक चला। सौंदा गांव के नजदीक भी दो बच्‍चों के बहने की सूचना मिली थी उनका रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सात युवक डूबेमुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली गंगा नहर लोगों की आस्था का केंद्र है। जहां पर हर साल बड़ी संख्या में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित की जाती हैं। गंग नहर में तेज बहाव होने के कारण स्नान करते वक्त यहां कोई ना कोई हादसा अक्सर हो जाता है। इस बार स्थानीय गोताखोरों के अलावा नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवान भी सभी संसाधनों से लैस गंग नहर पर मौजूद रहे। रविवार को भी यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने वालों में ज्यादातर युवा ही थे। विसर्जन से पहले कुछ युवाओं ने स्नान किया। इसी दौरान सुबह से शाम तक करीब 7 युवक तेज बहाव के कारण गंग नहर में बह गए।सभी को बचाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने लगातार रात 10 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित नहर से निकाल ल‍िया। सभी 7 लोगों को एनडीआरएफ ने दिया जीवनदानएनडीआरएफ के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया रविवार को सबसे पहले 30 वर्षीय अविनाश नहाते वक्त डूबा, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया। उसके बाद 25 वर्षीय सौरभ बह गया उसे भी बचा लिया गया। कुछ देर बाद ही 18 वर्षीय निशांत नाम का युवक डूब गया। उसे भी अथक प्रयास के बाद बचा लिया गया। इसके कुछ देर बाद ही 26 वर्षीय आकाश नाम के युवक की डूबने की सूचना मिली उसे भी रेस्क्यू कर लिया गया। दोपहर बाद 18 वर्षीय दीपक और 45 वर्षीय बी कुमार दोनों ही एक साथ तेज बहाव में बह गए। उन्हें भी सही सलामत समय से ही बचा लिया गया। शाम के वक्त 18 वर्षीय गौरव पुत्र कश्मीरी लाल के डूबने की सूचना मिली जिसे रात 10:00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचा लिया गया। इस तरह सुबह से शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। दो बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारीप्रवीण कुमार ने बताया कि देर शाम के वक्त सौंदा गांव के नजदीक गंग नहर में दो बच्चों के डूबने की सूचना भी प्राप्त हुई तो एनडीआरएफ के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाया गया है। लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ