DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

जोश में सिद्धू और परेशां-परेशां से चन्‍नी, आज पंजाब से आईं ये तस्‍वीरें बहुत कुछ कहती हैं

चरणजीत सिंह चन्‍नी के सर पर एक वक्‍त छत नहीं थी। आज वे पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। इसके बावजूद उनके चेहरे पर रौनक नहीं है। शपथ ग्रहण से लेकर कार्यभार संभालने और फिर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के समय भी चन्‍नी नर्वस नजर आए। उनके साथ हरी पग पहने एक और शख्‍स था जिसका जोश सातवें आसमान पर था। वो और कोई नहीं, पंजाब की सियासी सूरत बदलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू थे। चन्‍नी और सिद्धू के हाव-भाव बिल्‍कुल जुदा थे। अगर कोई बिना पीछे की कहानी जाने ये तस्‍वीरें देखें तो उसे यही लगेगा कि खुश तो सिद्धू ही हैं, चन्‍नी तो मायूस हैं।

चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। उनके साथ हर जगह दिख रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का जोश देखते ही बन रहा है।


जोश में सिद्धू और परेशां-परेशां से चन्‍नी, आज पंजाब से आईं ये तस्‍वीरें बहुत कुछ कहती हैं

चरणजीत सिंह चन्‍नी के सर पर एक वक्‍त छत नहीं थी। आज वे पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। इसके बावजूद उनके चेहरे पर रौनक नहीं है। शपथ ग्रहण से लेकर कार्यभार संभालने और फिर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के समय भी चन्‍नी नर्वस नजर आए। उनके साथ हरी पग पहने एक और शख्‍स था जिसका जोश सातवें आसमान पर था। वो और कोई नहीं, पंजाब की सियासी सूरत बदलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू थे। चन्‍नी और सिद्धू के हाव-भाव बिल्‍कुल जुदा थे। अगर कोई बिना पीछे की कहानी जाने ये तस्‍वीरें देखें तो उसे यही लगेगा कि खुश तो सिद्धू ही हैं, चन्‍नी तो मायूस हैं।



सिद्धू की मुस्‍कान बता रही है, प्‍लान कामयाब रहा
सिद्धू की मुस्‍कान बता रही है, प्‍लान कामयाब रहा

हाथ में लड्डू लिए सिद्धू की खुशी छिपाए नहीं छिप रही। तस्‍वीर में और भी कई चेहरे हैं मगर जितना उत्‍साहित सिद्धू है, उतना कोई नहीं। मानों मन ही मन सोच रहे हों, पंजाब को लेकर जो योजना बनाई थी वह तो कामयाब रही। कांग्रेस ने सिद्धू को आगे करके ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सिद्धू के मन में कुछ महीनों बाद मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की आकांक्षा भी बलवती होती नजर आ रही है।



जो चाहते थे, आलाकमान से वो पा गए सिद्धू
जो चाहते थे, आलाकमान से वो पा गए सिद्धू

सिद्धू के चेहरे पर जो खुशी आज दिख रही है, उसके लिए उन्‍होंने महीनों तिकड़म लगाई है। अमरिंदर सिंह को मुख्‍यमंत्री पद से हटवाना था, उसमें सफल रहे। सिद्धू को इसके लिए दिल्‍ली आकर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से मिलना पड़ा। पंजाब में विधायकों के संपर्क में भी सिद्धू लगातार रहे। जब पार्टी ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा की, तभी सिद्धू ने पहला राउंड जीत लिया था। शनिवार को सिद्धू के पंच ने कैप्‍टन को नॉकआउट कर दिया।

पार्टी ने भले ही चन्‍नी को सीएम बनाया हो, मगर अगले साल का विधानसभा चुनाव सिद्धू के नेतृत्‍व में लड़ेगी। सिद्धू के मन में मुख्‍यमंत्री बनने की महत्‍वाकांक्षा तो है ही। पार्टी के भीतर उन्‍होंने जो उथलपुथल मचाई है, वह उसी को ध्‍यान में रखकर हुई। कहा तो यहां तक गया कि कैप्‍टन को हटाकर सिद्धू खुद सीएम बनना चाहते थे। अब जब अगले चुनाव में उनको आगे कर लड़ने का ऐलान पार्टी ने किया है तो कुछ महीने बाद ही सही, सिद्धू अपनी तमन्‍ना पूरी होते देख सकते हैं।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ