DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

अपने आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो, जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली। वीडियो शूट करने के लिए जब स्मार्टफोन कैमरे की बात की जाती है तो ऐप्पल के आईफोन के कैमरे की क्वालिटी हमेशा बेह्तरीन बताई जाती है। आईफोन पर हाई क्वालिटी के वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इससे वीडियो देखने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।
पर कई बार इन वीडियो की वजह से फोन में स्टोरेज की समस्या हो जाती है। साथ ही ईमेल के ज़रिए भी ऐसे वीडियो नहीं भेजे जा सकते जो साइज़ में ज़्यादा बड़े हो। ऐसे में वीडियो को कंप्रेस करना पड़ता है।

iphonevideo.jpg

यह भी पढ़े - Siri की मदद से ढूंढे अपने खोए हुए आईफोन, आईपैड, आईपाॅड, मैक और ऐप्पल वाॅच को, जानिए कैसे

आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो?

आईफोन (iPhone) पर वीडियो कंप्रेस करने का डिफॉल्ट फीचर नहीं है। पर थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से यह आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐप्पल (Apple) के आईफोन पर वीडियो कंप्रेस करने के आसान स्टेप्स पर।

  • सबसे पहले App Store से Video Compress ऐप अपने आईफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद उस ऐप को ओपन करें और '+' के साइन पर क्लिक करें।
  • अब सभी ज़रूरी एक्सेस परमिशन पर Ok करें।
  • इसके बाद ऐप की स्क्रीन पर फोन में मौजूद सभी वीडियोज़ की लिस्ट आ जाएंगी।
  • अब जिस वीडियो को कंप्रेस करना है उसपर क्लिक करें।
  • अब ऐप में वीडियो कंप्रेस करने के लिए पिक्सल क्वालिटी के ऑप्शन्स और उन्हें इस्तेमाल करने के बाद वीडियो को साइज़ डिटेल स्क्रीन पर नज़र आएंगे। इनमें से अपनी इच्छा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कंप्रेस किए वीडियो के लिए फोन में स्टोरेज लोकेशन चुने।
  • अब वीडियो के कंप्रेस होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसमें 1 मिनट से भी कम समय लगेगा।
  • कंप्रेस होने के बाद वीडियो फोन में सेव हो जाएगा। इसमें ओरिजिनल वीडियो को डिलीट करने या रखने का ऑप्शन भी मिलता है।
imgonline-com-ua-converthg8lmkx3zhff.jpg

यह भी पढ़े - कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढे और उसका डाटा डिलीट करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XuSO6D
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ