DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बिखरी कांग्रेस में जान फूंकने के लिए राहुल का 'मिशन कश्मीर', जानें क्या है प्लान

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने के लिए 9 सितंबर को जम्मू के दौरे पर जाने वाले हैं। दो दिन के दौरे के दौरान वह पार्टी के नेताओं से मुलाकात करके आने वाले दिनों में किस प्रकार काम करना है, इस पर चर्चा करने वाले हैं। दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने दौरे के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश प्रधान की अगुवाई में बैठकें करके चर्चा करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के हर जिले में पार्टी की तैयारियों को लेकर पहले ही चर्चा कर ली गई है, ताकि राहुल गांधी के दौरे के दौरान उन्हें पार्टी के बारे में जानकारी दी जा सके। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल चुनाव होंगे। ऐसे में हर पार्टी की तरफ से चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीजेपी की तरफ से भी आने वाले दिनों में प्रदेश में बड़े नेताओं का आना शुरू हो जाएगा। इससे साफ हो रहा है कि चुनावों को लेकर हर पार्टी ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर राहुल गांधी का दौरा अहम माना जा रहा है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कुछ समय से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में आपसी मतभेद भी चल रहे हैं। कुछ नेता पार्टी किनारा कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी को फिर से एकजुट करने के लिए राहुल गांधी नेताओं के साथ बैठकें करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कुछ नाराज नेताओं को फिर से मनाने का प्रयास भी किया जाएगा।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ