DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब'

नई दिल्ली 'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।' यह बात कही छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज ने। हालांकि उन्होंने ऐसा गंभीर होकर नहीं कहा बल्कि ऐक्टर अक्षय कुमार के एक ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा। अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक फोटो ट्वीट किया और फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की। अक्षय के इसी ट्वीट पर डीजीपी साहब ने चुटकी ले ली। अक्षय ने ट्वीट किया- 'आ रही है पुलिस' शनिवार की शाम को ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'बहुत सारे परिवार आज उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाहॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस।' इस सीन पर डीजीपी साहब ने ली चुटकी ट्वीट के साथ अक्षय ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर का रोल करने वाले रणवीर सिंह टेबल पर बैठे हैं जबकि सीनियर अफसर का रोल करने वाले अक्षय कुमार और अजय देवगन खड़े हैं। अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डीजीपी आरके विज ने लिखा- 'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।' कौन हैं आरके विज? आरके बिज 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ में स्पेशल डीजीपी के तौर पर कार्यरत है। आरके विज ट्विटर पर काफी ऐक्टिव हैं और लगातार तमाम मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं। डीजीपी साहब के इस ट्वीट को लेकर उनके फॉलोवर्स के बीच मिक्स प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इस चुटकी को समझकर मुस्कुरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐक्टर्स को निशाने पर ले रहे हैं। दिवाली पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के लीड रोल वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' पिछले साल 24 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया। फिल्म को इस साल जनवरी और मार्च में भी रिलीज करने की कोशिश की गई थी लेकिन उसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई। अब यह कन्फर्म हो गया है कि इस साल दिवाली के मौके पर इसे रिलीज कर दिया जाएगा।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ