DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Google Photos से कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो और वीडियो? जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज इंसान के लिए किसी भी लम्हे को सहेजना आसान हो गया है। आज स्मार्टफोन की मदद से किसी भी मौके की फोटो खींची जा सकती हैं। साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इन्हें अपने फोन में सेव करके कभी भी इन यादगार लम्हों की यादें ताज़ा की जा सकती हैं।
पर कई बार गलती से ये फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में असुविधा का सामना करना पड़ता है। पर जिस टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो और वीडियो के ज़रिए यादगार लम्हों को संभालकर रखा जा सकता है, उसी टेक्नोलॉजी की मदद से गलती से इन फोटो और वीडियो के डिलीट हो जाने पर इन्हें रिकवर भी किया जा सकता है।

कैसे रिकवर करें डिलीट हुए फोटो और वीडियो?

गूगल (Google) के स्मार्टफोन ऐप Google Photos पर से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को एक आसान तरीके से रिकवर किया जा सकता है।

imgonline-com-ua-convertxtdiywwfcdtm.jpg

यह भी पढ़े - Google Search Dark Mode: डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए उपलब्ध हुआ गूगल सर्च का डार्क मोड, जानिए कैसे करें ऐक्टिवेट

आइए जानते है फोटो और वीडियो रिकवर करने के आसन स्टेप्स के बारे में।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद Library ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Trash फोल्डर पर क्लिक करें। इस फोल्डर में डिलीट हुए फोटो और वीडियो मिल जाएंगे।
  • अब जिस फोटो या वीडियो को रिकवर करना है उसपर टच करके होल्ड करें।
  • इसके बाद नीचे की तरफ Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब डिलीट हुए फोटो या वीडियो रिकवर होके स्मार्टफोन की गैलरी में उसी एल्बम में फिर से सेव हो जाएंगे जिसमें वो पहले थे।

नोट - फोटो और वीडियो रिकवर करने के लिए Google Photos पर Back-up और Sync ऑप्शन्स पहले से ही ऑन/इनेबल होने ज़रूरी हैं।

imgonline-com-ua-resize-0no2zrku0aeu.jpg

यह भी पढ़े - Google Maps' New Feature: रास्ते में आने वाला टोल चार्ज पता चल सकेगा फोन के गूगल मैप्स ऐप पर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hEHUCh
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ