DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

PM मोदी ने शेयर की प्लेन के अंदर की तस्वीर, लोगों को क्यों याद आ रहे शास्त्री

मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, महत्वपूर्ण क्वाड बैठक में शामिल होंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करने के अलावा भी कई बैठकें और मुलाकातें होंगी। ऐसे में पीएम और उनके साथ गई अफसरों की टीम को भी पूरी तैयारी करनी होती है। पीएम का प्लेन बोइंग 777-337 (ईआर) बुधवार को नई दिल्ली से सुबह 11.40 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। वैसे तो, भारत से अमेरिका जाने के लिए हवाई मार्ग पाकिस्तान, अफगानिस्तान होते हुए गुजरता है लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी का स्पेशल प्लेन 'एयर इंडिया वन' अफगानिस्तान से होकर नहीं गया। सामान्य रूट से पीएम का प्लेन अमेरिका पहुंचने में करीब 15 घंटे लेता है, लेकिन अफगानिस्तान के वायुक्षेत्र का इस्तेमाल न करने के कारण इसमें कुछ ज्यादा वक्त लगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिप्लोमेटिक मिशन पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। यहां उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। अमेरिका पहुंचने से पहले ही उनके विशेष विमान की एक तस्वीर काफी चर्चा में आ गई है। जी हां, पीएम ने प्लेन के अंदर की तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह फाइलों को पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचने से कुछ घंटे पहले शेयर की। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है और लोग देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर रहे हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला।


PM Modi America Visit : PM मोदी ने शेयर की प्लेन के अंदर की तस्वीर, लोगों को क्यों याद आने लगे लाल बहादुर शास्त्री

मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, महत्वपूर्ण क्वाड बैठक में शामिल होंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करने के अलावा भी कई बैठकें और मुलाकातें होंगी। ऐसे में पीएम और उनके साथ गई अफसरों की टीम को भी पूरी तैयारी करनी होती है। पीएम का प्लेन बोइंग 777-337 (ईआर) बुधवार को नई दिल्ली से सुबह 11.40 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। वैसे तो, भारत से अमेरिका जाने के लिए हवाई मार्ग पाकिस्तान, अफगानिस्तान होते हुए गुजरता है लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी का स्पेशल प्लेन 'एयर इंडिया वन' अफगानिस्तान से होकर नहीं गया। सामान्य रूट से पीएम का प्लेन अमेरिका पहुंचने में करीब 15 घंटे लेता है, लेकिन अफगानिस्तान के वायुक्षेत्र का इस्तेमाल न करने के कारण इसमें कुछ ज्यादा वक्त लगा।



15 घंटे का सफर, प्लेन में भी एक्टिव रहते हैं PM
15 घंटे का सफर, प्लेन में भी एक्टिव रहते हैं PM

यह प्लेन अमेरिका के राष्ट्रपति के प्लेन एयरफोर्स वन की टक्कर का है। एयर इंडिया वन में क्वार्टर, लैब, डाइनिंग रूम, बड़ा ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी है। भारत से अमेरिका यानी 12 हजार किमी की दूरी तय करने के दौरान पीएम के प्लेन को कहीं भी ईंधन भरने के लिए उतरने की जरूरत नहीं होती। वैसे भी, नए प्लेन में आसमान में ही ईंधन भरने की क्षमता है। अब समझिए कि इतनी लंबी दूरी तय करते समय पीएम अंदर क्या कर रहे होते हैं। वैसे भी पीएम मोदी ने बताया है कि वह काफी कम सोते हैं। अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम ने बताया था कि वह साढ़े तीन से चार घंटे की नीद लेकर भी फिट रहते हैं। ऐसे में अमेरिका जाते समय उनके पास टाइम ही टाइम होता है। पीएम मोदी प्लेन के अंदर ही फाइलों को निपटाते हैं। वह दौरे से पहले होटल में नहीं, बल्कि प्लेन में ही अपनी तैयारी कर लेते हैं। पीएम की तस्वीर में कई फाइलें दिखाई दे रही हैं। वह एक कागजात पढ़ते और हाथ में पेन लिए भी दिखाई दे रहे हैं। साफ है कि वह खास-खास बातें नोट कर लेते हैं। जैसे किसी ऑफिस में पेज मार्कर स्टिकर फाइलों में आप देखे होंगे, पीएम की फाइल में भी कई स्टिकर दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ है कि पीएम ने 15 घंटे की फ्लाइट के सफर का भरपूर इस्तेमाल किया। पीएम ने तस्वीर के साथ लिखा, 'लंबी उड़ान में कागजात और फाइलों को देखने का मौका मिल ही जाता है।'



फिर चर्चा में आई शास्त्री की तस्वीर
फिर चर्चा में आई शास्त्री की तस्वीर

पीएम के यह तस्वीर शेयर करते ही ट्विटर पर #NarendraModi और PM Modi ट्रेंड करने लगा। लोगों ने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की यादें ताजा हो गईं। दरअसल, पूर्व पीएम शास्त्री की एक तस्वीर काफी चर्चा में रहती है, जिसमें वह फाइल पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पास में उनकी पत्नी किताब पढ़ रही होती हैं। सामने कई फाइलें टेबल पर भी दिखाई देती हैं। कुछ ही देर में लोग शास्त्री जी और पीएम मोदी की तस्वीरों में तुलना करने लगे। अपने-अपने हिसाब से कॉमेंट आने लगे।



पीएम आवास में हल चलाते पूर्व पीएम शास्त्री
पीएम आवास में हल चलाते पूर्व पीएम शास्त्री

एक और तस्वीर चर्चा में आ गई जिसे पूर्व पीएम शास्त्री जी के परिवार के सदस्य विभाकर शास्त्री ने 22 सितंबर को ही शेयर की थी। उन्होंने बताया कि यह 1964 की तस्वीर है, मेरे दादा जी आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी प्रधानमंत्री आवास में हल चला रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 19 सितंबर को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर विभाकर शास्त्री ने प्लेन में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के फाइल निपटाते तस्वीर शेयर की थी। जब पीएम मोदी ने अपनी तस्वीर शेयर की तो लोग फौरन तुलना करने लग गए। शास्त्री जी की तस्वीर देख लोग उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि वह सादगी की मिसाल थे। उनकी कई कहानियां शेयर हो रही हैं। कैसे उन्होंने रेल हादसे के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। लोगों ने लिखा कि उनके जैसा कोई नहीं। एक यूजर ने लिखा, 'हमें नाज है हिंद के उस महान सपूत पर।' इसके अलावा पूर्व पीएम राजीव गांधी समेत कई नेताओं की प्लेन में काम करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर तैरने लगी हैं।



बारिश के बावजूद मोदी के वेलकम को उमड़े भारतीय
बारिश के बावजूद मोदी के वेलकम को उमड़े भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया। सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद थे। पीएम ने उनके साथ की तस्वीरें भी शेयर की हैं।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ