DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Ray-Ban Stories Smart Glasses: Facebook और Ray-Ban ने साथ मिलकर लॉन्च किए रे-बैन स्टोरीज़ स्मार्ट ग्लासेस, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) और सनग्लासेस (Sunglasses) कंपनी रे-बैन (Ray-Ban) ने गुरुवार भारतीय समय के अनुसार देर रात अपने स्मार्ट ग्लासेस (Smart Glasses) लॉन्च कर दिए है। इन स्मार्ट ग्लासेस का नाम Ray-Ban Stories रखा गया है। फेसबुक और रे-बैन ने इस बारे में ट्वीट और फेसबुक पोस्ट के ज़रिए भी जानकारी दी।

यह भी पढ़े - Facebook पर कैसे लॉक करें अपनी प्रोफाइल, जानिए आसान तरीका

EssilorLuxottica के साथ पार्टनरशिप

Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लासेस फेसबुक (Facebook) ने रे-बैन (Ray-Ban) के मेकर्स EssilorLuxottica के साथ पार्टनरशिप में बनाए है।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते हैं इन स्मार्ट ग्लासेस के कुछ खास फीचर्स पर।

  • इन स्मार्ट ग्लासेस पर म्यूज़िक सुना जा सकता है।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस पर कॉल्स भी ली जा सकती है।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस पर फोटोज़ और शॉर्ट वीडियोज़ भी शूट किए जा सकते हैं।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस पर शूट किए गए फोटोज़ और शॉर्ट वीडियोज़ को फेसबुक पर शेयर भी किया जा सकता है।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस में हाई वायर्ड एलईडी लाइट्स भी हैं।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस में बिल्ट-इन ओपन-ईयर स्पीकर्स भी हैं।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस में हैंड्स-फ्री सुविधा भी है।
  • इन स्मार्ट ग्लासेस को फेसबुक व्यू ऐप से पेयर करके इन स्मार्ट ग्लासेस पर स्टोर किए कंटेंट को एडिट भी किया जा सकता है और फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी शेयर किया जा सकता है।
  • ये स्मार्ट ग्लासेस 20 स्टाइल काॅम्बिनेशन्स में उपलब्ध होंगे।
mark-zuckerberg-ray-ban-stories.jpg

यह भी पढ़े - Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स

कीमत और उपलब्धता

Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लासेस की कीमत 299 डॉलर से शुरू होगी। फ़िलहाल ये सिर्फ अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, यूके और आयरलैंड में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े - ऐसे पहचाने फेसबुक पर फेक अकाउंट्स को, फॉलो करें ये स्टेप्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tHwTFn
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ