DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Realme Band 2: रियलमी का नया फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी रियलमी (Realme) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। पर स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी ईयरबड्स, फिटनेस बैंड्स, पावर बैंक और अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में रियलमी ने नया फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च किया है। इस फिटनेस बैंड का नाम Realme Band 2 है।

Realme Band 2 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस फिटनेस बैंड (Fitness Band) के फीचर्स पर।

  • इस फिटनेस बैंड में 1.5 इंच का टच और कलर डिस्प्ले है।
  • इस फिटनेस बैंड में 50+ कस्टमाइज़ेबल डायल फेस हैं।
  • यह फिटनेस बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है।
  • इस फिटनेस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर और स्लीप क्वालिटी मॉनिटर भी हैं।
  • इस फिटनेस बैंड में 204 mAh की बैट्री है। बैट्री लाइफ 12 दिन की है।
  • इस फिटनेस बैंड में एंड्रॉयड 5.1 व इससे ऊपर और आईओएस 11 व इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्टेबल हैं।
  • इस फिटनेस बैंड में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं।
  • इस फिटनेस बैंड में ब्लूटूथ 5.1 भी है।
  • इस फिटनेस बैंड में डाटा स्टोरेज का फीचर भी है।
  • इस फिटनेस बैंड में म्यूज़िक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और फाइंड फोन जैसे फीचर्स भी
  • इस फिटनेस बैंड में एसएमएस और कॉल नाॅटिफिकेशन्स भी देखे जा सकते हैं।
  • इस फिटनेस बैंड में वैदर फोरकास्ट भी चैक किया जा सकता है।
screenshot_2021-09-25_at_12-12-43_12_realmeband2.png

यह भी पढ़े - Fitbit Charge 5: गूगल का नया फिटनेस ट्रैकर हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्स

कीमत और सेल

इस स्मार्टवॉच की फिटनेस बैंड कीमत 2,999 रुपये है। इसे 27 सितम्बर से Realme.com, रियलमी स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े - NoiseFit Core: Noise कंपनी की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ERCnST
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ