DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Realme Narzo 50 Series: Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने आज 24 सितम्बर को अपने नए स्मार्टफोन्स Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोपहर 12:30 बजे एक लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के ज़रिए यह लॉन्च किया गया। इस बारे में Realme ने ट्वीट करके भी जानकारी दी। यह लॉन्च इवेंट यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i के मुख्य फीचर्स पर।

Realme Narzo 50A

imgonline-com-ua-convertpfcsp55jobr9.jpg
  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल सिम हैं।
  • इस स्मार्टफोन में Helio G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 6000 mAh उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+2+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल उपलब्ध होंगे।

Realme Narzo 50i

imgonline-com-ua-convertavxtxplhouqc.jpg
  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल सिम हैं।
  • इस स्मार्टफोन में Unisoc 9863 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल उपलब्ध होंगे।

कीमत और सेल

Realme Narzo 50A के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। Realme Narzo 50i के 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 7,499 रुपये और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। इनकी सेल 7 अक्टूबर 2021 को realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o4jeHm
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ