DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पत्नी की अंतिम इच्छा थी, पति ने महाकाल मंदिर को दान किए 17 लाख रुपये के जेवर

उज्जैन झारखंड के एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में अपनी के अनुसार 17 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण दान कर दिए। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार ने बताया कि रश्मि प्रभा नाम की महिला का कुछ समय पहले निधन हो गया था। वह भगवान महाकाल की भक्त थीं और नियमित तौर पर यहां आती थीं। लंबे समय से बीमार रहने के बाद रश्मि ने अपनी मृत्यु से पहले इच्छा व्यक्त की थी कि उनके आभूषण मंदिर में भगवान को अर्पित किए जाएं। रश्मि का परिवार झारखंड के बोकारो में रहता है। शनिवार को उनके पति संजीव कुमार और उनकी मां ने मंदिर में रश्मि के गहने दान कर दिए। इनमें हार, चूड़ियां और झुमके शामिल हैं। गहनों का कुल वजन 310 ग्राम है जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये है। पिछले सप्ताह मंदिर प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि इस साल 28 जून से 15 अक्टूबर तक साढ़े तीन महीने की अवधि में प्रवेश टिकट, दान पेटियों, भस्म आरती के लिए बुकिंग और लड्डू प्रसाद की बिक्री से कुल 23.03 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण ढाई माह से अधिक समय तक बंद रहने के बाद महाकालेश्वर मंदिर 28 जून से भक्तों के लिए फिर से खोल दिया गया है। भगवान शिव के देश भर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ