DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

300, 150, 30... सर्दियों से बचने के लिए ट्रेन में कंबल चाहिए तो जेब करनी होगी ढीली

नई दिल्ली कोरोना की शुरुआत से ही ट्रेनों में कंबल और बेडशीट की सुविधा बंद है, लेकिन ठंड में यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली सहित कई रेल मंडलों ने स्टेशनों में डिस्पोजल बेड शीट, कंबल जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराने वाली दुकानें शुरू की हैं। यात्रियों के लिए तीन तरह की किट हैं। तीन किट में उपलब्ध है सेवा पहली किट में 300 रुपये देने होंगे। इसमें गैर बुना हुआ कंबल, बेडशीट, तकिया-कवर, बैग, टूथपेस्ट, बालों का तेल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपर सोप और टिश्यूपेपर मिलेंगे। दूसरी किट 150 रुपये की है, जिसमें केवल कंबल मिलेगा। तीसरी किट 30 रुपये की है, जिसमें टूथपेस्ट, ब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर, पेपर-सोप और टिश्यू होंगे। ट्रेन में बेडशीट, कंबल अभी नहीं रेलवे के अफसरों का कहना है कि ट्रेनों में कंबल और बेडशीट की सुविधा शुरू करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। कोरोना की स्थिति का रिव्यू होने के बाद ही इस पर कोई फैसला होगा। लेकिन सर्दी की मार से मुसाफिर को बचाने के लिए स्टेशनों में डिस्पोजल कंबल आदि की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ