DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

कोरोना वैक्‍सीनेशन 95 करोड़ पहुंचा, जल्द पार होगा 100 करोड़ का आंकड़ा

नई दिल्ली देश में अब तक दी गई कोविड-19 वैक्‍सीन डोज की कुल संख्या रविवार को 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि को-विन पोर्टल (Co-WIN portal) के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक टीके की 44 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। वैक्‍सीनेशन की रफ्तार देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि भारत जल्‍द 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का वैक्‍सीनेशन 2 फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 वैक्‍सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ। देश ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्‍यादा आयु के सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन शुरू किया। सरकार ने उसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ