DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Apple Watch Series 7: ऐप्पल की नई स्मार्टवॉच की सेल हुई भारत में आज से शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी टैक कंपनियों में से एक है। अपने आईफोन, आईपैड और आईमैक के लिए लोकप्रिय ऐप्पल समय-समय पर नए गैजेट्स भी लॉन्च करता रहता है कुछ समय पहले ही ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Apple Watch Series 7 लॉन्च की थी। आज 15 अक्टूबर 2021 से Apple Watch Series 7 की भारत में सेल शुरू हो गई है।

screenshot_2021-10-15_apple_watch_series-7.png

Apple Watch Series 7 के मुख्य फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में ऑल्वेज़ ऑन रेटिना कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में वाई-फाई 802.11 b/g/n और डुअल बैंड कनेक्टिविटी है।
  • यह स्मार्टवॉच IP6X डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ (पानी के 50 मीटर अंदर तक) है।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में watchOS 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टवॉच में फुल चार्जिंग पर 18 घंटे बैट्री बैकअप रहता है और फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टवॉच में ऐप्पल s7 प्रोसेसर है है।
  • इस स्मार्टवॉच में 1 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी है।
  • इस स्मार्टवॉच में जीपीएस, मीडिया प्लेबैक, एसएमएस, कॉलिंग, हैंड्स-फ्री जैसे फीचर्स भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में वैदर फोरकास्ट भी चैक किया जा सकता है।
screenshot_2021-10-15_apple_watch_series_7_new.png

कीमत और सेल

Apple Watch Series 7 स्मार्टवॉच के अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत भी अलग-अलग होगी।

  • 41,900 रुपये।
  • 44,900 रुपये।
  • 50,999 रुपये।
  • 53,900 रुपये।
  • 69,900 रुपये।
  • 73,900 रुपये।
  • 77,900 रुपये।
  • 83,900 रुपये।
  • 87,900 रुपये।

इस स्मार्टवॉच को ऐप्पल के अधिकृत स्टोर्स, रिटेलर्स और ऑनलाइन मार्केटप्लेस से ख़रीदा जा सकता है।

apple_watch-series7.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DMBWI3
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ