DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

झारखंड के मंत्री ने जीते जी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, BJP बोली- माफी मांगें

रांची झारखंड सरकार के पर्यटन और खेलकूद मंत्री मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने एम्स में इलाजरत पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी। मंत्री हफीजुल हसन ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन होने की बात कही और मौन रखवाकर श्रद्धांजलि दे दी। मंत्री अंसारी के पूर्व पीएम को जीते जी श्रद्धांजलि दिए जाने पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस गठबंधन वाली झारखंड सरकार के मंत्री ही मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी ने हफीजुल हसन से माफी मांगने की मांग बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी इस अशोभनीय बयान पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से माफी मांगने की मांग की है। सभा में बोले हफीजुल हसन- आज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया मंत्री हफीजुल हसन एक सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि एक दुःख की खबर है, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। मनमोहन ने हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज जो तरक्की आप देख रहे हैं हिंदुस्तान में, उनमें मनमोहन सिंह जी का बड़ा योगदान है। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वे ट्रोल हो रहे है। एपीजे अब्दुल कलाम को भी जीवित रहते हुए दे दी थी श्रद्धांजलि ज्ञात हो कि इससे पहले भी झारखंड सरकार की एक पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेत्री डॉ नीरा यादव ने भी दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को जीवित रहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी, जिसके बाद उन्होंने बिना विलंब किये माफी भी मांग ली थी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ