DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा- केंद्रीय मंत्री को किया जाए गिरफ्तार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

नई दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) का कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रखा गया। कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा होना चाहिए और नहीं हुआ तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन होगा। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी रेड कार्पेट वाली है और रिमांड गुलदस्तों वाला है। किसी पुलिस अधिकारी में पूछताछ करने की हिम्मत नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा होना चाहिए और गिरफ्तारी भी होनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा। हिंसा के बाद सरकार और किसानों का बीच मध्यस्थता हुई और आप ने इसमें भूमिका निभाई इस पर सवाल उठे थे। इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी पहले दिन से मांग है कि मंत्री का इस्तीफा हो और गिरफ्तारी भी हो। राजनीतक दलों के नेताओं को रोका जा रहा है और आप बेरोक-टोक आ जा रहे हैं। इसको जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यह सवाल विपक्ष से पूछा जाना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा और गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन की घोषणा करेंगे। देश के हर जिले में अस्थि कलश लेकर जाएंगे। 24 अक्टूबर को लोग उन्हें प्रवाहित करेंगे और 26 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि इसकी लड़ाई पूरे देश में लड़ी जाएगी।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ