DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'ओए उठ जा... मैंनू देख ले एक वारी', शादी का चूड़ा उतरा भी नहीं... दिल चीर रही शहीद की पत्नी की चीख

इसी साल फरवरी में 23 सिख रेजिमेंट के जवान गज्‍जन सिंह ने हरप्रीत कौर का ताउम्र साथ निभाने की कसम खाई थी। रोपड़ में बड़ी धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर किसान यूनियन का झंडा लिए दूल्‍हे की तस्‍वीर खूब वायरल हुई। दो महीने पहले गज्‍जन अपने भाई की शादी के लिए घर आए थे। मंगलवार को वे घर तो आए तो मगर तिरंगे में लिपटकर। हरप्रीत के हाथों का चूड़ा भी अभी नहीं उतरा था कि उसकी मांग सूनी हो गई। पथराई आंखों से पति के पार्थिव शरीर को निहारते हुए हरप्रीत बार-बार बस यही कह रही थी- 'ओए उठ जा... मैंनू तो देख ले एक वारी...'

रोपड़ के रहने वाले सिपाही गज्जन सिंह (Gajjan Singh) सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। बुधवार को घर से अंतिम यात्रा निकली तो पत्‍नी के सवालों का जवाब किसी के पास नहीं था।


'ओए उठ जा... मैंनू देख ले एक वारी', शादी का चूड़ा उतरा भी नहीं... दिल चीर रही शहीद की पत्नी की चीख

इसी साल फरवरी में 23 सिख रेजिमेंट के जवान गज्‍जन सिंह ने हरप्रीत कौर का ताउम्र साथ निभाने की कसम खाई थी। रोपड़ में बड़ी धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर किसान यूनियन का झंडा लिए दूल्‍हे की तस्‍वीर खूब वायरल हुई। दो महीने पहले गज्‍जन अपने भाई की शादी के लिए घर आए थे। मंगलवार को वे घर तो आए तो मगर तिरंगे में लिपटकर। हरप्रीत के हाथों का चूड़ा भी अभी नहीं उतरा था कि उसकी मांग सूनी हो गई। पथराई आंखों से पति के पार्थिव शरीर को निहारते हुए हरप्रीत बार-बार बस यही कह रही थी- 'ओए उठ जा... मैंनू तो देख ले एक वारी...'



हरप्रीत के होठों पर बस एक ही पुकार, उठ जा...
हरप्रीत के होठों पर बस एक ही पुकार, उठ जा...

बुधवार को शहीद गज्‍जन सिंह को अंतिम विदाई दी गई। बड़ी संख्‍या में लोग अपने हीरो को आखिरी विदाई देने जुटे थे। हरप्रीत के करुण क्रंदन से सबका कलेजा फटा जा रहा था। वह बार-बार एक ही बात दोहरा रही थीं कि गज्‍जन बस एक बार उन्‍हें देख लें....



पिता की अलग कशमकश, बहू को संभाले या खुद को...
पिता की अलग कशमकश, बहू को संभाले या खुद को...

गज्‍जन के पिता चरण सिंह खुद को ही नहीं संभाल पा रहे थे, बहू को क्‍या संभालते। गला रुंधा हुआ था, बस किसी तरह अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया निभा रहे थे। मां पहले से बीमार हैं, इसलिए बेटे ही शहादत की खबर उनसे छिपा ली गई।



ट्रैक्‍टर पर हरप्रीत को दुलहन बनाकर लाए थे गज्‍जन सिंह
ट्रैक्‍टर पर हरप्रीत को दुलहन बनाकर लाए थे गज्‍जन सिंह

फरवरी में जब गज्जन सिंह की शादी हुई थी तो वह अपनी बारात में किसानी झंडा लेकर गए थे। लोग बताते हैं कि गज्जन अपनी दुलहन को ट्रैक्टर पर लेकर आए थे। सिंह उन पांच जवानों में से एक थे जो सोमवार को पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ