DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

राहुल गांधी का पीएम पर तंज... त्यौहार का मौसम फीका करने के लिए मोदी जी को धन्यवाद

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया। कहा कि त्यौहार के मौसम को फीका करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया , ‘दाम बढ़ता जा रहा है , पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, एलपीजी का...., त्यौहार का मौसम कर दिया फीका, धन्यवाद है मोदी जी का!’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गयी हैं। इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं। सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, कोलकाता में यह 926 रुपये है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ