DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बिना टिकट ट्रेन में सफर करना अमिताभ बच्चन को पड़ा था भारी, पकड़े जाने पर टीटीई किया ये हाल

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कई दशकों से वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं और आज भी वह पहले की ही तरह एक्टिव हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन टीवी पर भी एक्टिव हैं। इन दिनों वह छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के अलावा लोगों को काफी एंटरटेन भी करते हैं। वह अपनी जिंदगी के कई किस्से सुनाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब वह बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे थे।

बिग बी ने शो में बताया कि उन्हें घूमने का बहुत शौक था। फिल्मों में आने से पहले वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल जाया करते थे। लेकिन एक बार वह घूमने के चक्कर में बुरी तरह फंस गए थे। बिग बी ने हॉटसीट पर बैठे हंशु रविदास से कहा, 'हमें भी एक बार TTE ने पकड़ा है. तब मैं कॉलेज में था।'

यह भी पढ़ें: आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा- मेरे वैवाहिक जीवन में पड़ जाएगी अड़चन

बिग बी ने आगे बताया, 'हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे और नौकरी भी नहीं थी। तब दोस्तों ने घूमने का प्लान बना लिया था। मैं पहले जाने के लिए तैयार नहीं था लेकिन सबके जिद करने पर मैं भी उनके साथ चल दिया। जाते समय कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन आते वक्त TTE ने पकड़ लिया। हमने जैसे ही TTE से कहा कि हमारे पास टिकट नहीं है, उन्होंने ट्रेन की चेन खींच दी और मुझे ट्रेन से उतरने के लिए कह दिया।'

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने कपिल शर्मा से पूछा- बच्चे पैदा करने का वक्त कब मिलता है? जवाब सुन आप हो जाएंगे लोटपोट

उसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे पर लगा हैंडल पकड़ कर लटक गए थे। काठगोदाम से लेकर दिल्ली तक वह दरवाजे के पास लटकते हुए आए। बिग बी का ये किस्सा सुनकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें नागराज मंजुले की 'झुंड', धर्मा प्रोडक्शन की 'ब्रह्मास्त्र', प्रभाष की फिल्म 'प्रोजेक्ट के', अजय देवगन की 'मेडे' और फिल्म 'गुड बाय' जैसी फिल्म शामिल है। इसके अलावा, वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देने वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YbsbV1
via patrika

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ