DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

यहां पर पटाखे बैन तो फिर भारत-पाक मैच के दौरान क्यों कहां से आ गए, वीरेंद्र सहवाग भड़के

नई दिल्ली टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कथित तौर पर कुछ इलाकों में आतिशबाजी की गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कड़ी आपत्ति जताई है। सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि आखिरकार भारत में जब पटाखे बैन हैं तो ये कहां से आ गए। पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही ऐसे वीडियो तैर रहे हैं जिसमें भारत में लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें आतिशबाजी की जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी तस्वीरों और वीडियोज की पुष्टि हम नहीं करते। यूजर्स इन वीडियो को दिल्ली के सीलमपुर इलाके की बात रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने और भी वीडियोज पोस्ट किए हैं जिसमें कुछ युवक पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं। मगर इनकी कोई पुष्टि नहीं है कि ये वीडियो कहां के हैं और कब के हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ