DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

फेसबुक-जीमेल के बाद अब स्नैपचैट में आई परेशानी

नई दिल्ली। इस महीने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के सामने बड़ी समस्याएं आ रही हैं। पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप के बाद जीमेल यूजर्स को इसकी सेवाएं ना मिलने से परेशानी हुई। तो बुधवार शाम को मशहूर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट वैश्विक स्तर पर बंद हो गया। इस दौरान तमाम यूजर्स स्टोरी अपडेट पोस्ट करने या मैसेज भेजने में नाकाम रहे।

इस संबंध में स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने ट्वीट किया, "हम जानते हैं कि कुछ स्नैपचैटर्स को अभी ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है- रुकिए, हम इसे देख रहे हैं!" एक ऐप आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने बुधवार शाम को स्नैपचैट के साथ आई परेशानी की सूचना दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BFIkAs
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ