DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षमता है। रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में दुनियाभर के नेताओं के साथ मोदी का यही 'कनेक्‍शन' दिखा। फिर चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों... ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हों या फिर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो... सबके साथ मोदी की गजब केमिस्‍ट्री दिखी। मोदी ने इनके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत अन्य नेताओं से भी बातचीत की। देखिए, रोम में पीएम मोदी के अंदाज।

PM Modi Photos From G20 Summit 2021: G20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम मोदी इटली के राम पहुंचे हैं। वहां से आईं तस्‍वीरों में वह ग्‍लोबल नेताओं संग उनकी गर्मजोशी साफ दिख रही है।


PM Modi Photos: बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षमता है। रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में दुनियाभर के नेताओं के साथ मोदी का यही 'कनेक्‍शन' दिखा। फिर चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों... ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हों या फिर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो... सबके साथ मोदी की गजब केमिस्‍ट्री दिखी। मोदी ने इनके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत अन्य नेताओं से भी बातचीत की। देखिए, रोम में पीएम मोदी के अंदाज।



ट्रंप के बाद बाइडन संग भी मोदी का याराना
ट्रंप के बाद बाइडन संग भी मोदी का याराना

पीएम मोदी की बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप से भी खूब बनती थी। बाइडन जब राष्‍ट्रपति बने तो मोदी ने उनकी तरफ भी दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया। G20 से आई यह तस्‍वीर देखकर तो लगता है कि बाइडन ने वह हाथ थाम लिया है। तस्वीरों में मोदी को बाइडन के साथ घूमते हुए देखा जा सकता है जिसमें लग रहा है कि वे हल्की-फुल्की बातचीत कर रहे हैं। दोनों नेता प्रसन्न मुद्रा में देखे जा सकते हैं।



...मोदी के गले लग गए मैक्रों
...मोदी के गले लग गए मैक्रों

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जी20 से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सामरिक द्विपक्षीय संबंधों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत आपसी एवं वैश्विक हितों के कई मुद्दों पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ हुई। मोदी और मैक्रों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे।



जॉनसन और ट्रूडो संग दिखी मोदी की गर्मजोशी
जॉनसन और ट्रूडो संग दिखी मोदी की गर्मजोशी

PMO ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उनमें मोदी ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मिलते दिख रहे हैं। मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30-31 अक्टूबर को रोम की यात्रा पर हैं।



मर्केल और लूंग से भी बात करते दिखे मोदी
मर्केल और लूंग से भी बात करते दिखे मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने G20 की तस्‍वीरें ट्वीट की हैं। इनमें मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत अन्‍य नेताओं संग बात करते देखा जा सकता है।



वैक्‍सीन पर मोदी का बड़ा वादा
वैक्‍सीन पर मोदी का बड़ा वादा

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। बाद में मोदी ने G20 देशों के सामने कहा कि भारत नए साल से कोरोना टीके की पांच अरब डोज का उत्पादन करने को तैयार है। मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से भी बातचीत की।



जब एक साथ आया G20 परिवार
जब एक साथ आया G20 परिवार

विभिन्‍न नेताओं से अलग-अलग मुलाकात से पहले, मोदी समेत विश्व के सभी नेता एक ‘फैमिली फोटो’ के लिए जमा हुए। मोदी रोम से रविवार को ग्लासगो जाएंगे जहां वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते के लिए पक्षकारों के 26वें सम्मेलन (COP-26) में शामिल होंगे।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ