DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग' देखकर लोगों को क्‍यों आ रही मनमोहन सिंह की याद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्‍मेलनों से आ चुकीं तस्‍वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्‍यक्तित्‍व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्‍लोबल इम्‍पैक्‍ट पर चर्चा चल पड़ी है।

PM Modi With World Leaders At G20 Summit : जी20 नेताओं का शिखर सम्‍मेलन इस बार इटली के रोम में हो रहा है। दुनिया के प्रमुख नेताओं संग पीएम मोदी की गर्मजोशी देखते ही बन रही है।


बाइडन, मैक्रों, मर्केल... G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग' देखकर लोगों को क्‍यों आई मनमोहन सिंह की याद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्‍मेलनों से आ चुकीं तस्‍वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्‍यक्तित्‍व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्‍लोबल इम्‍पैक्‍ट पर चर्चा चल पड़ी है।



'जय और वीरू' की तरह मिले मोदी और बाइडन
'जय और वीरू' की तरह मिले मोदी और बाइडन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो तस्‍वीरें जारी की हैं, उनमें मोदी और बाइडन की गर्मजोशी अलग ही दिखती है। बाइडन ने 24 सितंबर को वाइट हाउस में मोदी की मेहमाननवाजी की थी। तभी दोनों नेताओं के बीच पहली वन-टू-वन बातचीत हुई। लगता है मोदी ने एक मुलाकात में ही बाइडन को सहज कर दिया है। तस्‍वीर तो ऐसा ही कुछ कहती है।



किन-किन नेताओं से मिले हैं मोदी?
किन-किन नेताओं से मिले हैं मोदी?

बाइडन, मैक्रों से इतर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। अन्य तस्वीरों में मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत अन्य नेताओं संग देखा जा सकता है।



G20 में मनमोहन सिंह... अब वो तस्‍वीरें वायरल हैं
G20 में मनमोहन सिंह... अब वो तस्‍वीरें वायरल हैं

मोदी के 'सुपरकूल' अंदाज के जवाब में मनमोहन की नपी-तुली भाव-भंगिमाओं वाली तस्‍वीरें हैं। गर्मजोशी पहले भी दिखती थी, मोदी ने बस उसमें निजी तड़का लगा दिया है। वह ग्‍लोबल नेताओं से किसी दोस्‍त की तरह कनेक्‍ट होते हैं और जब वह केमिस्‍ट्री तस्‍वीरों में दिखती है तो अंतर साफ नजर आता है। मोदी और मनमोहन की तुलना बस तस्‍वीरों तक सीमित नहीं है। बात उनके एटिट्यूड और पर्सनैलिटी पर भी छिड़ी है।



Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ