DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

JEE अडवांस का रिजल्ट जारी, IIT दिल्ली जोन के मृदुल अग्रवाल टॉपर, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन अडवांस (JEE Advanced 2021) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है और इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आईआईटी दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 348 यानी 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। साल 2011 के बाद जेईई अडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाया गया सार्वधिक स्कोर है। महिला वर्ग में आईआईटी दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है। उन्होंने 360 में 286 अंक हासिल किए हैं। आपको बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन अडवांस 2021 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में कुल 1,41,699 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि जेईई (अडवांस) 2021 में कुल 41,862 उम्मीदवार क्वॉलीफाई हुए हैं। आप अपना रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं:
  1. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद हाईलाइट किए गए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करना होगा।
  4. अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं या फिर प्रिंट भी कर सकते हैं।
टॉपर्स का पीडीएफ फाइल यहां देखें
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ