DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Lenovo Tab 6 5G: लेनोवो का नया 5G टैबलेट हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने अपना नया टैबलेट Lenovo Tab 6 5G हाल ही में जापान में लॉन्च किया है। यह एक 5G टैबलेट है।

screenshot_2021-10-15_lenovo_tab_6_5g_-_google_search.png

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Lenovo Tab 6 5G के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस टैबलेट में 6.62 इंच की स्क्रीन है।
  • इस टैबलेट का वज़न 498 ग्राम है।
  • इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 690 5G SM6350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस टैबलेट में 7500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • यह एक वॉटरप्रूफ टैबलेट है।
  • यह एक डस्ट-प्रूफ टैबलेट है।
  • इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac उपलब्ध है।
  • इस टैबलेट में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस टैबलेट में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल उपलब्ध होगा।
screenshot_2021-10-15_lenovo_tab6_released_with_5g.png

कीमत और भारत में उपलब्धता

Lenovo Tab 6 5G की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। यह 22 अक्टूबर से जापान में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGEET2
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ