DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) समय-समय पर भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने भारत में 2 नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनके नाम Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं। ये वीवो की X70 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स हैं।

Vivo India ने ट्वीट करके X70 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च की जानकारी दी।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है वीवो (Vivo) की X70 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ के मुख्य फीचर्स पर।

Vivo X70 Pro

screenshot_2021-10-01_vivo_x70_pro_vivo_india.png
  • इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6893 Dimensity 1200 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+12+12+8 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, गायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4450 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 44W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • यह स्मार्टफोन ऑरोरा डॉन और कॉस्मिक ब्लैक 2 रंगों में उपलब्ध होगा।

Vivo X70 Pro+

screenshot_2021-10-01_vivo_x70_pro_plus.png
  • इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888+ 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+48+12+8 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी का मॉडल उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, गायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 55W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • यह स्मार्टफोन एनिग्मा ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

कीमत और सेल

Vivo X70 Pro के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 46,990 रुपये, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 49,990 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है। इसे 7 अक्टूबर से वीवो के ऑनलाइन ई-स्टोर, ऑफ़लाइन स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Vivo X70 Pro+ के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है। इसे 12 अक्टूबर से वीवो के ऑनलाइन ई-स्टोर, ऑफ़लाइन स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

screenshot_2021-10-01_products_vivo_india_1.png

यह भी पढ़े - Vivo ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Y51A, जानें फीचर्स और कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uuPzIB
via source patrika.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ