DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

पीएम नरेंद्र मोदी का 17 मिनट का भाषण, 37 बार किसानों का जिक्र

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों () को वापस लेने का ऐलान कर दिया। पीएम मोदी ने आज अपने 17 मिनट के भाषण में कुल 37 बार किसानों का नाम लिया। उन्होंने अपने भाषण में किसानों के लिए अपने सरकार के कामों को गिनाया और कहा कि वह आगे भी देश के किसानों के लिए पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। 17 मिनट के भाषण में 37 बार किसानों का जिक्र आज सुबह अचानक जैसे ही पीएमओ ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी ट्वीट की तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छोटे किसानों की समस्यों का जिक्र किया। क्षमा, मन, तपस्या.. किसानों के लिए पीएम के बोल पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, ' मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में भी कोई कमी रह गई थी। हम अपनी बात कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं, हमने 3 कृषि कानूनों को वापस (3 Farm Laws Repealed) करने का निर्णय किया है। हम तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे। 5 दशक के राजनीतिक जीवन का भी जिक्र पीएम मोदी के इस भाषण में किसानों को लेकर अपने भाव को भी व्यक्त किया। अपने 5 दशक के राजनीतिक जीवन के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने किसानों की चुनौतियों को करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के हित के लिए ये कानून लाया था। उन्होंने कहा कि उनका मकसद था कि इससे किसानों को ज्यादा लाभ हो।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ