DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए कालाबाजारी, दोगुने दाम पर बिक रहे 900 और 1200 वाले टिकट

रांची झारखंड की राजधानी रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आगामी 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच को लेकर 15 नवंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हुई, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से स्टेडियम में निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत सीट के अनुरूप ही दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दी गयी है। इस वजह से टिकटों की कालाबाजारी की भी खबर मिल रही है। हालांकि जेएससीए प्रबंधन के आग्रह पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार शत-प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को बैठने की अनुमति दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 38 हजार है, लेकिन अभी अनुमति नहीं मिलने पर सीमित संख्या में ही टिकट बिक्री की जा रही है। इसके अलावा जेएससीए सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों के बीच पास का वितरण भी किया जा रहा है। 900 और 1200 रुपये वाला टिकट दोगुने दाम पर? इधर, टिकट खरीदने के लिए लोग देर रात 12-1 बजे या तड़के चार-पांच बजे से ही लंबी कतार में लग जा रहे हैं, लेकिन टिकट काउंडर खुलने पर उन्हें बताया जाता है कि कम कीमत का टिकट खत्म हो चुका है, उन्हें अधिक कीमत की टिकट खरीदनी होगी। दूसरी ओर यह भी सूचना मिल रही है कि कुछ दलाल किस्म के लोग 900 और 1200 रुपये वाला टिकट पहले ही जुगाड़ चुके हैं और ये लोग उत्सुक क्रिकेट प्रेमियों को दोगुने दाम पर टिकट बेच रहे हैं। जेएससीए ने किया टिकट की कालाबाजारी का खंडन हालांकि जेएससीए प्रबंधन की ओर से इस तरह की कालाबाजारी की खबरों का खंडन किया गया है और बताया गया है कि टिकट काउंटर से पहले आओ-पहले पाओ के अनुरूप टिकट की बिक्री की जा रही हैं। काफी समय बाद रांची में हो रहा है इंटरनेशनल मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है,ऐसे में पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के भी कई क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए टिकट की खरीदारी की कोशिश में जुटे हैं।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ