DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

30 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट, 170 यात्रियों के चहरे पर खौफ...सिहरन पैदा करने वाला रहा वह मंजर

पटना फर्ज कीजिए! आप 30 हजार फीट की ऊंचाई पर हों और आपको सांस लेने में दिक्कत होने लगी हो। यह बात सोचकर ही दिल बैठने लगता है। अहमदाबाद से पटना आ रही फ्लाइट में यही खौफनाक मंजर देखने को मिला। जब यह हालात बने तो फ्लाइट में सवार 170 लोग सांसत में पड़ गए। पूरी फ्लाइट में अफरातफरी मच गई। पता चला कि स्पाइसजेट के विमान का एयर प्रेशर मेंटेंन सिस्टम फेल हो चुका था, जिससे ऑक्सीजन प्रेशर में कमी आ गई। हालांकि पायलट और क्रू मेंबर्स की होशियारी और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता से 170 यात्री बाल-बाल बच गए और सभी सुरक्षित अपने गंतव्‍य तक पहुंच गए। इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के आदेशबुधवार को पटना से लिए रवाना हुई। 30 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक फ्लाइट में ऑक्सीजन प्रेशर कम हो गया, जिससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विमानन कंपनी जांच रिपोर्ट डीजीसीए को भेजेगी। पटना एयरपोर्ट प्रशासन भी घटना की पूरी जानकारी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों से साझा करेगा। इमरजेंसी लैंडिंग से टला हादसा एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि 10 बजकर 10 मिनट पर पायलट ने स्पाइसजेट के इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एटीसी को रिक्वेस्ट मैसेज भेजा। इसके बाद तय समय से 15 मिनट पहले फ्लाइट को लैंड कराया गया। सूझबूझ से हादसा टल गया। अब तक हुए जांच के बाद एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि करीब 12 मिनट फ्लाइट में ऑक्सीजन प्रेशर की कमी के हालात बने रहे। एक यात्री प्रसून कुमार ने ट्वीट कर लिखा, '30 हजार फीट की ऊंचाई पर लगभग 12 मिनट तक विमान में ऑक्सीजन प्रेशर बाधित रहा।' खराब फ्लाइट के प्रेशर सिस्टम की मरम्मत के लिए दिल्ली से इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम को बुधवार दोपहर में ही बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि फ्लाइट अब बिल्कुल ठीक है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ