DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

सलमान खुर्शीद की किताब के विवादित पाठ पर BJP ने सोनिया और राहुल गांधी को घेरा

नई दिल्ली बीजेपी ने सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने सलमान खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से हिंदू मुस्लिम की राजनीति की। भाटिया ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर हिंदुओं का अपमान किया जा रहा है। बहुसंख्यकों की भावनाओं को कुचलने का काम उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकों की भावनाओं को कुचलने का काम किया जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हिंदू समाज बेहद संवेदनशील और सहिष्णु है लेकिन किसी राजनीतिक दल को यह हक नहीं है कि वह हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करें। गौरव भाटिया ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव अगले साल है। उसका सूपड़ा साफ होने वाला है। ध्रुवीकरण कैसे किया जाए, कांग्रेस इसके जरिए यही चाहती है। सोनिया गांधी चुप्पी तोड़ें...खुर्शीद, थरूर को छूट क्यों बीजेपी ने कहा कि यदि कांग्रेस इस बात का समर्थन नहीं करती है तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व को बाहर आकर अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। बीजेपी ने फिर से हिंदू आतंकवाद की बात उठाई। उन्होंने सुशील कुमार शिंदे की हिंदू आतंकवाद वाले बयान का भी जिक्र किया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी सलमान खुर्शीद की किताब पर अपना वक्तव्य दें। बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पहले भी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए आपने यहां तक कह दिया था कि प्रभु राम काल्पनिक हैं। शशि थरूर को हिंदू तालिबान कहने की खुली छूट देते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपनी चुप्पी तोड़ कर कहें कि ये नेता जो कहते हैं वह पार्टी की विचारधारा नहीं है। इससे एक संदेश जाए कि आप हिंदुओं के दुश्मन नहीं हो सकते हैं। मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जलबीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुन रही है। बीजेपी ने कहा कि खुर्शीद नेताओं को पार्टी से निकाला जाए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने आईएसआईएस और बोको हराम से हिंदू की तुलना कर हिंदुओं की भावनाओं को कुचला है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ