DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

BJP ने बंगाल में ममता को हराने के लिए किस कदर झोंक दी थी ताकत, चुनावी खर्चे की यह लिस्ट बताती है

कोलकाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस साल असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए विधानसभा चुनावों में प्रचार पर 252 करोड़ रुपये खर्च किए। पांच राज्यों के चुनाव में खर्च हुई कुल धनराशि का 60 फीसदी हिस्सा सिर्फ तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य पश्चिम बंगाल में खर्च किया गया। भाजपा की ओर से निवार्चन आयोग को सौंपे गए खर्च के ब्योरे के मुताबिक पार्टी ने इन पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार में 252,02,71,753 रुपये खर्च किए। इनमें से असम में उसने 43.81 करोड़ रुपये और पुडुचेरी में 4.79 करोड़ रुपये खर्च किए। तमिलनाडु में 23 करोड़ किए खर्च, मिले 2.6 पर्सेंट वोट तमिलनाडु में पार्टी ने 22.97 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किए। दक्षिण के इस राज्य में द्रविड़ मुनेत्र कणगम (डीएमके) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कणगम (एआईएडीएमके) से सत्ता छीनने में सफल रही। भाजपा को राज्य में सिर्फ 2.6 प्रतिशत वोट ही मिले थे। करोड़ों खर्च, फिर भी मिली हार भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरा दमखम झोंक दिया। इस राज्य में पार्टी ने 151 करोड़ रुपये खर्च किए। करोड़ों खर्च करने के बाद भी बीजेपी को यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा। केरल में 29.24 करोड़ किए खर्च केरल में जहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) अपनी सत्ता बचाने में सफल रहा वहां भाजपा ने 29.24 करोड़ रुपये खर्च किए। विभिन्न दलों की ओर से सौंपे गए खर्च को ब्योरे को निर्वाचन आयोग सार्वजनिक किया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सौंपे गए खर्च के ब्योरे के मुताबिक उसने पश्चिम बंगाल में भाजपा से कुछ ज्यादा 154.28 करोड़ रुपये खर्च किए।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ