DIGITELNEWS पर पढ़ें हिंदी समाचार देश और दुनिया से,जाने व्यापार,बॉलीवुड समाचार ,खेल,टेक खबरेंऔर राजनीति के हर अपडेट

 

'विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है कांग्रेस', राशिद अल्वी के विवादास्पद बयान पर प्रज्ञा ठाकुर का हमला

भोपाल जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हमला बोला है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है। हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं। दरअसल संभल में ने बयान दिया था कि आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं। आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा हैं। 'हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे'कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के इसी बयान को लेकर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जो कहा है, यह निश्चित रूप से विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है। हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं। ये इन्हें नहीं समझ सकते हैं। हम क़ानून के अंतर्गत इन्हें दंड दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। 'कांग्रेस के विचारों में राम भक्तों के लिए जहर घुला है'साध्वी से पहले भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी राशिद अल्वी के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है।
Source navbharattimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ